उदितवाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसिया) ने आज आदित्यपुर ऑटो कलस्टर परिसर के आईटी सेंटर सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. स्व. जे पी चोपड़ा की स्मृति में जमशेदपुर ब्लड बैंक और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कुल 536 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
शिविर का शुभारंभ और प्रमुख लोग
शिविर का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केसरी ने स्व. जे पी चोपड़ा की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित करके किया. इस अवसर पर सांसद विद्युतवरण महतो, नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह और पूर्व उप महापौर अमित सिंह बॉबी भी उपस्थित रहे और रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई की.
एसिया के अध्यक्ष ने दी जानकारी
एसिया के अध्यक्ष इन्दर कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में रक्तदान करने वाले सभी लोग हमारे अतिथि हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एसिया द्वारा पिछले 35 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी.
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
इस अवसर पर ऑटो क्लस्टर के प्रबंध निदेशक और एसिया के ट्रस्टी एसएन ठाकुर, स्व. जे पी चोपड़ा के बड़े भाई ओम प्रकाश चोपड़ा, मनोज चोपड़ा, दशरथ उपाध्याय, संतोख सिंह, राजीव रंजन मुन्ना, रतन लाल अग्रवाल, सुमित मेहता, राजू खंडेलवाल, मनमोहन सिंह, भाजपा नेता विमल साहू, कांग्रेस नेता लालबाबू सरदार, रविंद्र गुप्ता, मनोज सहाय समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।