उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्या इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के उप निदेशक सुजय कुमार के नेतृत्व में संस्थान के छात्रों की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी एन प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान संस्थान के प्रतिनिधियों ने डॉ. प्रसाद को वर्ष 2025 का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया.
संगोष्ठी में सहभागिता
इसके बाद, संस्थान की टीम ने लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज द्वारा आयोजित संथाली भाषा के राष्ट्रीय शिक्षा में योगदान विषय पर आधारित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में भी भाग लिया. इस संगोष्ठी में देशभर से विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए.
संगोष्ठी में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
इस अवसर पर संस्थान के सुनील मरांडी, अभिषेक मुर्मू, अभिजीत कुमार मुर्मू और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे. संगोष्ठी ने संथाली भाषा के संरक्षण और संवर्धन के महत्व को भी रेखांकित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।