उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित क्रॉस मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल फोर्ज का दौरा किया. इस विजिट के दौरान छात्रों ने इन कंपनियों में उत्पाद निर्माण की प्रक्रिया और गुणवत्ता मानकों के बारे में गहन जानकारी प्राप्त की.
शिक्षा और उद्योग के बीच पुल बनाने की पहल
संस्थान के उप-निदेशक सुजय कुमार ने इस दौरे के दौरान कंपनियों में कार्यरत संस्थान के पूर्व छात्रों को वार्षिक कैलेंडर भेंट किया. उन्होंने इस अवसर को शिक्षा और उद्योग के बीच संबंध मजबूत करने का अहम कदम बताया.
मिलें विशेषज्ञों से: अनुभव और प्रेरणा
इस विजिट के दौरान क्रॉस मैन्युफैक्चरिंग से धर्मेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह और आनंद कुमार सिंह ने छात्रों को अपने अनुभव साझा किए. इंडस्ट्रियल फोर्ज के क्वालिटी हेड सुखदेव प्रमाणिक और रॉबिन कुमार ने उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।