उदित वाणी, आदित्यपुर (का.प्र.)ः मिथिला संकीर्तन मंडली, आदित्यपुर ने अपना 62वां वार्षिकोत्सव वीर कुंवर सिंह मैदान, रोड नंबर 7-8 पर संपन्न किया. इस अवसर पर आयोजित श्रीश्री 108 अखंड हरिकीर्तन भी आज विधिवत समाप्त हुआ. हरिकीर्तन का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ था, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी संख्या ने भाग लिया.
नगर भ्रमण में उमड़ा उत्साह
हरिकीर्तन के उपरांत मिथिला समाज के सैकड़ों लोगों ने नगर भ्रमण किया. इस आयोजन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में और उत्साह का संचार हुआ. समाज के सामूहिक सहयोग और उत्सवधर्मिता ने आयोजन को एक नई ऊंचाई दी.
आयोजन समिति का महत्वपूर्ण योगदान
इस आयोजन को सफल बनाने में मंडली के अध्यक्ष रंजीत नारायण मिश्र, महासचिव अशोक झा प्रेमी, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन और अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. प्रमुख सहयोगियों में विनोद खां, पंकज मिश्रा, कुमोद खां, त्रिलोक मिश्रा, लक्ष्मण झा, शंकर ठाकुर, ब्रह्मानंद झा, सुमन झा मिक्की, सरोज झा, श्यामल सुमन, सतीश झा और सर्वेश कुमार शामिल थे.
सांस्कृतिक धरोहर का संवर्धन
मिथिला संकीर्तन मंडली का यह आयोजन समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और प्रचारित करने का एक अनुकरणीय प्रयास है. यह उत्सव समाज के बीच समरसता और एकजुटता को भी मजबूत करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।