उदित वाणी, आदित्यपुर: मृत सिक्यूरिटी गॉर्ड भक्तिपद दास के परिजनों और स्थानीय लोगों ने गीता सेल्स कॉरपोरेशन के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी 30 लाख रुपये मुआवजे की माँग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई और कंपनी गेट को भी जाम कर दिया गया.
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और कानूनी तरीके से समाधान का भरोसा दिलाया. बाद में समझौते के तहत मृतक के परिजनों को 3.50 लाख रुपये मुआवजा और श्राद्धकर्म के लिए 20,000 रुपये नकद देने पर सहमति बनी.
इस मौके पर इंटक के कार्यकारी जिलाध्यक्ष के.पी. तिवारी और जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो भी उपस्थित रहे.
गीता सेल्स परिसर में सिक्यूरिटी गॉर्ड घायल अवस्था में मिले
गीता सेल्स कॉरपोरेशन में 3 दिसंबर की रात सिक्यूरिटी गॉर्ड भक्तिपद दास घायल अवस्था में मिले थे. पहले उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर रिम्स, राँची भेजा गया. वहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के आरोप
परिजनों का कहना है कि 63 वर्षीय मृतक पिछले 10 वर्षों से कंपनी में कार्यरत थे और उनसे 24 घंटे काम कराया जाता था. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्हें नौकरी करनी पड़ रही थी. लेकिन कंपनी और सिक्यूरिटी एजेंसी ने न तो उनका पीएफ किया और न ही ईएसआईसी. परिजनों ने इसे प्रबंधन की घोर लापरवाही बताया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।