उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर पुलिस ने अड्डेबाजों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. मोटर साइकिल दस्ता शहर के अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय होकर कार्रवाई कर रहा है. अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर होने वाली अड्डेबाजी को खत्म करना और क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है.
प्रमुख इलाकों में छापेमारी
थाना प्रभारी राजीव सिंह ने जानकारी दी कि मोटर साइकिल दस्ते ने आज लाल बिल्डिंग क्षेत्र, इमली चौक, सलडीह बस्ती, मुस्लिम बस्ती और शेरे पंजाब चौक सहित कई जगहों पर अभियान चलाया. इन स्थानों को अड्डेबाजी के लिए जाना जाता था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से इन क्षेत्रों में शांति स्थापित की जा रही है.
शांति और सुरक्षा की पहल
पुलिस का यह अभियान क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे, ताकि अड्डेबाजों पर लगाम लगाई जा सके और आम जनता को राहत मिल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।