उदित वाणी, झारखंड: कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के मंत्री प्रदीप यादव ने अदानी पावर प्लांट से विस्थापित परिवारों के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास पर हुई, जहां उन्होंने गोड्डा जिले के विस्थापितों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की.
प्रदीप यादव ने कहा कि अदानी पावर प्लांट से प्रभावित परिवारों के युवाओं को अभी तक रोजगार नहीं मिला है, जिससे वे आक्रोशित हैं और बीते एक सप्ताह से आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इन युवाओं को जल्द से जल्द रोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि आंदोलन की स्थिति समाप्त हो और प्रभावित परिवारों को राहत मिले.
मंत्री प्रदीप यादव ने इस दौरान गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद अदानी और जिंदल प्लांट के मुद्दे पर आधी-अधूरी बातें कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिंदल पावर प्लांट को कोल लिंकेज न मिलने के कारण बंद करना पड़ा, जबकि वही कोल लिंकेज अदानी को दे दिया गया, जो सवालों के घेरे में है.
प्रदीप यादव ने कहा कि सरकार को विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि न्यायसंगत विकास सुनिश्चित किया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।