जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने बैठक कर बनाई कार्ययोजना
उदित वाणी, जमशेदपुर: मंगलवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में सभी सफाई संवेदकों और सिटी मैनेजरों की बैठक आयोजित की गई जिसमें निकायद्वारा चलाए जा रहे घर-घर कचरा उठाव अभियान को और ज्यादा प्रभावी बनाने व इसकी निगरानी रखने पर विचार किया गया. कृष्ण कुमार ने कहा कि निकाय द्वारा घर-घर कचरा उठाव किया जा रहा है. अगर कोई खुले में कचरा फेंकता पाया गया तो उसके खिलाफ झारखंड म्युनिसिपल एक्ट के तहत करवाई की जाएगी. बैठक में घर-घर कचरा उठाओ को और बेहतर बनाने हेतु नगर प्रबंधकों को क्षेत्रवार निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गई है जिससे सफाई व्यवस्था बेहतर की जा सके. प्रतिदिन गीला व सूखा कचरे का समुचित निस्तारण करने को लेकर निर्देश दिया गया. नगर प्रबंधक अनयराज, सहायक अभियंता शैलेश कुमार एवं कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार सुनिश्चित करेंगे कि प्रतिदिन वाहनों को कचरा उठाके लिए भेजा जा रहा या नहीं. दोमुहानी में कचरा ले जाने वाले वाहनों की निगरानी रखने के लिए पर्यवेक्षक को प्रतिनियुक्त करते हुए उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट अपने वरीय पदाधिकारी को देने हेतु निर्देश दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।