उदित वाणी, गढ़वा: मझिआंव प्रखंड के रामपुर पैक्स में धान क्रय के दौरान भारी अनियमितताओं की शिकायतें सामने आईं. जिला आपूर्ति और सहकारिता पदाधिकारियों की संयुक्त जांच में पाया गया कि उपार्जन पोर्टल में 5375 क्विंटल धान दर्ज था, जबकि गोदाम में मात्र 2693 क्विंटल धान मिला. 2300 क्विंटल धान के अभाव के लिए अध्यक्ष रवींद्र सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन उनका उत्तर संतोषजनक नहीं पाया गया. इसके बाद उपायुक्त शेखर जमुआर के निर्देश पर मझिआंव थाना में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अबुआ आवास योजना में अयोग्य लाभुकों को आवास: मुखिया और सचिव निलंबित
खरौंधी प्रखंड के खरौंधी पंचायत में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने का मामला प्रकाश में आया. जांच में 9 अयोग्य लाभुकों को आवास स्वीकृत पाया गया, जिनमें से 7 को पहली किस्त की राशि भी जारी की गई थी. उपायुक्त के निर्देश पर इन लाभुकों से राशि वापस ली गई. इस मामले में पंचायत सचिव शशि कुमार को निलंबित किया गया, जबकि मुखिया मंजू देवी के निलंबन की अनुशंसा की गई. प्रखंड समन्वयक और प्रखंड विकास पदाधिकारी को कारण पृच्छा जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी गई है. उपायुक्त ने दोहराया कि आवास योजनाओं का लाभ केवल योग्य लाभुकों को ही मिलना चाहिए.
मंईयां सम्मान योजना में जालसाजी: तीन CSC संचालकों की आईडी रद्द
खरौंधी प्रखंड के कुपा पंचायत में मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों की राशि अपने रिश्तेदारों के खातों में डालने का मामला सामने आया. जांच में पाया गया कि तीन CSC संचालकों – नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारायण गुप्ता, और अजीत प्रजापति – ने लाभुकों के खाते के स्थान पर अपने परिवारजनों के खातों की जानकारी पोर्टल पर दर्ज कर दी थी. इस जालसाजी में 21 लाभुकों की राशि उनके खातों में न जाकर CSC संचालकों के परिवारजनों के खातों में चली गई. उपायुक्त के निर्देश पर तीनों संचालकों की आईडी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई और राशि योग्य लाभुकों के खातों में हस्तांतरित कराई गई.
प्रशासन की सख्ती से योजनाओं में पारदर्शिता की उम्मीद
उपायुक्त शेखर जमुआर ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है. किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।