उदित वाणी, रांची (विप्र): मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के आरोपी हेहल रांची के पूर्व सीओ अनिल कुमार सिंह के खिलाफ एसीबी को प्राथमिकी दर्ज करके अनुसंधान प्रारम्भ करने की अनुमति दी. मुख्यमंत्री ने सीओ के विरूध्द प्रीवेंशन ऑफ करप्शन [एमेंडमेंट] एक्ट 2018 की धारा 17ए [1] [बी] में वर्णित प्रावधान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने की मंजूरी दी है.
आरोपी सीओ अनिल कुमार सिंह के विरूद्ध 28 प्रतिशत अधिक धन अर्जित करने को लेकर साक्ष्य पाया गया है. जिसमें अनिल कुमार सिंह के सभी स्रोतों के कुल आय 67 लाख 35 हजार 501 रूपये एवं कुल व्यय 86 लाख 65 हजार 513.02 रूपये निर्धारित चेक पिरियड में पाया गया है। आरोपी ने कुल आय की तुलना में 19 लाख 30 हजार 012.02 रूपये अधिक धन अर्जित किया है. जो इनके आय की तुलना में 28 प्रतिशत अधिक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।