उदित वाणी, कोलाबीरा: सरायकेला थाना के कोलढीपी स्थित जीयो पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ. सीनी के बांका निवासी चंदन नापित, जो बाइक से आरकेएफएल प्लांट में ड्यूटी के लिए जा रहे थे, 407 वाहन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
नशे में धुत चालक बना मौत का कारण
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, 407 वाहन का चालक नशे में धुत था. उसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ, जिसमें चंदन नापित की जान चली गई.
लोगों का फूटा आक्रोश
हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई. गुस्साए लोगों ने 407 वाहन के चालक को पकड़कर उसकी पिटाई की और सड़क पर जाम लगा दिया. जाम के कारण घंटों यातायात बाधित रहा और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
पुलिस ने किया हस्तक्षेप
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को आक्रोशित भीड़ के चंगुल से बचाकर थाने ले गई.
बढ़ते सड़क हादसे: किसकी है जिम्मेदारी?
सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर सड़क हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इन दुर्घटनाओं का कारण तेज रफ्तार, सड़क की खराब बनावट और निर्माण एजेंसियों की गैर-जिम्मेदारी है. इसके कारण यह सड़क अब लोगों की जिंदगी निगल रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।