उदित वाणी, साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में गंगा नदी के किनारे 13 किलोमीटर लंबी एक नई सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह सड़क मुंबई के मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनाई जाएगी. इसके निर्माण के लिए क्षेत्र का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है. गंगा नदी पर बनने वाले ब्रिज के एप्रोच रोड के पास से यह सड़क निकाली जाएगी और इसकी कनेक्टिविटी वहां स्थित पोर्ट से भी होगी. पथ निर्माण विभाग ने इसकी Detailed Project Report (DPR) तैयार करने के लिए आदेश दे दिया है और जल्द ही कंसल्टेंट का चयन करके इस पर काम शुरू किया जाएगा.
पथ निर्माण विभाग का दृष्टिकोण
पथ निर्माण विभाग ने गंगा किनारे के पूरे क्षेत्र को मुंबई की मरीन ड्राइव जैसी विकसित जगह बनाने का निर्णय लिया है. इस परियोजना के अंतर्गत जहां भी आवश्यक होगा, वहां एलिवेटेड निर्माण भी किया जाएगा. उदाहरण के तौर पर, पटना में गांधी सेतु से दीघा पुल तक मरीन ड्राइव का निर्माण किया गया है, जो काफी लंबी है और विकास के दृष्टिकोण से अहम है.
सर्वे की गई मरीन ड्राइव्स
मुंबई और पटना में मरीन ड्राइव का सर्वे पहले ही किया जा चुका है, और पथ निर्माण विभाग का मानना है कि साहिबगंज में इसी तरह की सड़क के निर्माण से आसपास के इलाकों में विकास होगा. इसके साथ ही, गंगा किनारे की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी, जो बंदरगाह से जुड़ने में मदद करेगी. यह परियोजना स्थानीय लोगों के लिए एक बेहतर वातावरण भी उपलब्ध कराएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।