उदित वाणी, रांची: झारखंड की राजधानी रांची और हटिया रेलवे स्टेशनों से चलने वाली 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, वंदे भारत समेत 3 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने यह जानकारी साझा की.
मेकन-सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण के लिए तीसरा ब्लॉक लेने की तैयारी के चलते यह निर्णय लिया गया है. 10 यात्री ट्रेनें 11 से 13 दिनों तक रद्द रहेंगी, जबकि 3 ट्रेनों का रूट बदलकर चलाया जाएगा.
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें
रूट में बदलाव के तहत ये ट्रेनें राउरकेला, सिनी, चांडिल, मुरी और कोटशिला होकर चलेंगी:
पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल (06055): 18 और 25 जनवरी 2025 को बदले रूट से चलेगी.
मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (13425): 25 जनवरी 2025 को परिवर्तित मार्ग से यात्रा करेगी.
रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल (07052): 21 और 28 जनवरी 2025 को नए रूट पर संचालित होगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस देर से रवाना होगी
रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (20887) 20 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से चलेगी.
पहले भी लिया जा चुका है ब्लॉक
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने बताया कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए पहले भी दो बार ब्लॉक लिया गया था. दूसरा ब्लॉक 19 जनवरी 2025 को समाप्त होगा. निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने के उद्देश्य से यह तीसरा ब्लॉक लिया जा रहा है.
क्या यात्रियों को असुविधा होगी?
यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को अस्थायी रूप से प्रभावित कर सकता है, लेकिन फ्लाईओवर निर्माण से भविष्य में रेलवे सेवाओं में सुधार होगा. यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेनों की स्थिति की पुष्टि कर लें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।