उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर की प्रतिष्ठित संस्था “सुरछंदम वर्ल्ड ऑफ म्यूजिक” शास्त्रीय संगीत के प्रति समर्पित एक और अनूठा आयोजन लेकर आ रही है. 15 दिसंबर 2024 को शाम 4:30 बजे से सोनारी के कागलनगर स्थित आर्किड रेसीडेंसी सामुदायिक हॉल में “स्वर उत्सव” का भव्य आयोजन किया जाएगा.
गायन, ग़ज़ल और वाद्ययंत्र की सुरमयी प्रस्तुति
इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सम्मानित संगीत गुरुओं के शिष्य और शिष्याएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम में शास्त्रीय गायन, ग़ज़ल और विभिन्न वाद्ययंत्रों की मनमोहक प्रस्तुतियां होंगी.
कला की धरोहर को आगे बढ़ाने वाले कलाकार
“स्वर उत्सव” में कुल 12 कलाकार और 4 संगत कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जो संगीत प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अनुभव होगा. इस आयोजन का उद्देश्य संगीत की विरासत को संरक्षित और प्रोत्साहित करना है.
संगीत प्रेमियों के लिए सुनहरा अवसर
जमशेदपुर के संगीत प्रेमियों के लिए यह एक विशेष अवसर होगा, जहां वे अपने शहर के उभरते हुए संगीतकारों की कला का आनंद ले सकेंगे.
आपके अनुसार कौन सा संगीत मन को अधिक भाता है? शास्त्रीय, ग़ज़ल, या वाद्य संगीत? आइए, “स्वर उत्सव” का हिस्सा बनें और जमशेदपुर के संगीतकारों का उत्साहवर्धन करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।