उदित वाणी, जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय के प्रांगण में आज एक भव्य सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. यह कार्यक्रम आगामी नए साल और क्रिसमस के अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने किया.
बच्चों की कला और प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा क्रिसमस कैरोल्स और नृत्य प्रस्तुतियों से हुई. इन प्रस्तुतियों में बच्चों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. विद्यालय के विभिन्न विभागों ने अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों के साथ उत्सव का आनंद लिया. प्री प्राइमरी विभाग के बच्चों के लिए ओपन डांस फ्लोर और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस दौरान बच्चे संता क्लॉज़ की वेशभूषा में झूमते हुए दिखाई दिए.
प्राइमरी और सीनियर विभाग की गतिविधियाँ
प्राइमरी विभाग के बच्चों के लिए क्लास पिकनिक और विभिन्न खेलकूद गतिविधियाँ आयोजित की गई, जिनमें सभी बच्चे सक्रिय रूप से शामिल हुए. वहीं, सीनियर विभाग के छात्रों के लिए चित्रांकन, मेंहदी प्रतियोगिता, पॉम पेंटिंग, कैप पेंटिंग, और बीट बॉक्सिंग जैसी क्रिएटिव गतिविधियाँ आयोजित की गई.
खाने-पीने और झूलों का आनंद
मेले में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट खाद्य व्यंजन भी उपलब्ध थे. बच्चों ने झूलों और जंपिंग केज जैसे मनोरंजन उपकरणों का भी भरपूर आनंद लिया. पूरे आयोजन में बच्चे प्रफुल्लित और ऊर्जावान नजर आए.
प्राचार्य की शुभकामनाएँ
कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, विद्यालय कर्मियों, अभिभावकों और समाज के सभी वर्गों को क्रिसमस और नए साल की शुभकामनाएँ दी. उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की और कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का धन्यवाद किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।