उदित वाणी, जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की जेनिथ और मैथकॉन टीम ने ग्वालियर चैप्टर द्वारा आयोजित 38वीं नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट प्रतियोगिता 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में विवेक विद्यालय ने कुल 4 गोल्ड अवार्ड (पार एक्सीलेंस अवार्ड) प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का मान बढ़ाया.
विवेक विद्यालय की टीम की उपलब्धि
विवेक विद्यालय की जेनिथ टीम ने ‘इन्वेस्टिंग इन पीपल बिल्डिंग ए बेटर फ्यूचर’ विषय पर केस स्टडी प्रेजेंटेशन में पार एक्सीलेंस अवार्ड जीता. इसके अलावा, काव्य रचना और मॉडल प्रतियोगिता में भी टीम ने सर्वश्रेष्ठ अवार्ड हासिल किया. मैथकॉन टीम ने भी केस स्टडी में पार एक्सीलेंस अवार्ड जीता.
टीम का योगदान और प्रतिभागी
जेनिथ टीम की छात्राएं कक्षा ग्यारहवीं की मेनका राज और सलोनी झा, कक्षा नवीं की रिया शर्मा और प्राची सिंह, तथा कक्षा आठवीं की तृप्ति मिश्रा ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इनका मार्गदर्शन शिक्षिकाएं आई विद्या और लक्ष्मी मुखी ने किया. मैथकॉन टीम की सदस्या प्रियंका सिंह, मुनमुन चौधरी, प्रियंका गोप और शिक्षक शंकर साव ने भी अपनी उत्कृष्टता से प्रतियोगिता में भाग लिया.
प्रतियोगिता की प्रमुख बातें
यह प्रतियोगिता 28 दिसंबर 2024 को ग्वालियर में आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 12,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया. विवेक विद्यालय की जेनिथ टीम द्वारा प्रस्तुत मॉडल की लाइव प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रही, जिसने सभी दर्शकों और निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विद्यालय प्रबंधन और शाबाशी
विद्यालय के प्रबंधन समिति के चेयरमैन विजय बट्टू, वॉयस चेयरमैन कुंतल रॉय, सचिव अंकुर सिन्हा और कोषाध्यक्ष पलास दास ने सभी बच्चों और शिक्षिकाओं को बधाई दी और उनका हौसला बढ़ाया. प्राचार्य अवधेश सिंह ने कहा कि विवेक विद्यालय अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमेशा अग्रसर है और हम सभी क्षेत्रों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रयत्नशील हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।