उदितवाणी: चाईबासा: शुक्रवार को चाईबासा बाईपास मोड़ पर एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच की गई.
अभियान में शामिल अधिकारी
इस अभियान में सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश एक्का और मुफस्सिल थाना प्रभारी रंजीत उपस्थित थे. जांच के दौरान वाहनों के कागजातों और चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से परीक्षण किया गया.
नियमों का उल्लंघन नहीं बर्दाश्त होगा
अभियान के दौरान मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान हर सप्ताह में दो-तीन दिन चलाए जाएंगे. बाईपास मोड और जिले के विभिन्न स्थानों पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद जिला प्रशासन और परिवहन विभाग इस कदम को महत्वपूर्ण मानते हुए इसे लागू कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।