उदित वाणी, जमशेदपुर: यूसिल अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन और महासचिव दीपतेन्दु हांसदा के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डुमरी विधायक कल्पना सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. यह मुलाकात झारखंड विधानसभा के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गई थी. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री और विधायक से आदिवासियों की समस्याओं और उनके अधिकारों की रक्षा के संबंध में विचार-विमर्श किया.
संघ के महासचिव ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की
इस अवसर पर यूसिल अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के महासचिव दीपतेन्दु हांसदा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और संघ के कार्यकर्ताओं और आदिवासियों के हित में समाधान की अपील की.
मुख्यमंत्री से मुलाकात में संघ के पदाधिकारी शामिल
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में संघ के कार्यकारी महासचिव (सम्पर्क) सृजन टुडू और कार्यकारी महासचिव (औद्योगिक संबंध) दामू नाईक भी शामिल थे. इस मुलाकात के दौरान आदिवासियों के हितों को प्राथमिकता देने की बात की गई और उनके हक-हकूक की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया.
प्रचंड जीत की बधाई
इस बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को उनके राजनीतिक प्रचंड जीत की बधाई भी दी, और आगामी कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।