उदित वाणी, जमशेदपुरः भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) के साथ-साथ देश भर के अन्य मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) 2023 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तिथि आगे बढ़ा दी गई है।
आइआइएम द्वारा इस परीक्षा के पोर्टल पर जारी आधिकारिक अपडेट के मुताबिक कैट एडमिट कार्ड 2023 अब 7 नवंबर को जारी किए जाएंगे। कैंडिडेट्स अपनी यूजर आइडी व पासवर्ड के माध्यम से आइआइएम कैट एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले आइआइएम द्वारा कैट एडमिट कार्ड 2023 को उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए 25 अक्टूबर को जारी किए जाने की घोषणा की गई थी।
हालांकि, कैट 2023 शेड्यूल में किए गए बदलाव के चलते अब प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए उम्मीदवारों को अब 10 दिनों का और इंतजार करना होगा। आइआइएम द्वारा कैट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त को शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया 21 सितंबर तक चली थी। परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को होना है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।