उदित वाणी, बहरागोड़ा: धानघोरी गांव के फुटबॉल मैदान में पंचापल्ली आदिवासी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता अपने 21वें वर्ष में भी धूमधाम से जारी है. क्षेत्र की 24 टीमों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भाग लिया, जो स्थानीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच का केंद्र बनी हुई है.
मुखिया ने किया उद्घाटन
गुरुवार को मुख्य अतिथि मुखिया राम मुर्मु ने उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल पर किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. उद्घाटन मैच खाड़बंदा क्लब और भूतिया क्लब के बीच खेला गया, जिसमें भूतिया क्लब ने 1-0 से जीत दर्ज की.
आज होगा फाइनल मुकाबला
प्रतियोगिता के फाइनल मैच का आयोजन शुक्रवार को होगा, जो रोमांचक होने की उम्मीद है. स्थानीय ग्रामीण और खेल प्रेमी बड़ी संख्या में इसे देखने के लिए जुटेंगे.
प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस आयोजन में ग्राम प्रधान सोमाय मूर्मू, कुनु हेम्ब्रम, रामेश्वर हांसदा, वीनंद पातर, संजय पातर, ईश्वर सोरेन, रूपाई हेम्ब्रम, लादेन हेम्ब्रम, राम चंद्र सिंह, जयदेव दास, विश्वजीत राणा, सोमनाथ राणा, राधा पातर, और प्रवीर भोल जैसे कई विशिष्ट जन उपस्थित थे. उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया.
पंचापल्ली क्लब की ऐतिहासिक पहल
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है. 21 वर्षों से जारी यह आयोजन क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए एक महोत्सव के समान है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।