उदितवाणी, चांडिल: मकर संक्रांति और टुसू पर्व के अवसर पर चांडिल प्रखंड के डोबो गांव में आयोजित होने वाले विशाल टुसू मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. मेला कमिटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि इस बार मेला 17 जनवरी को कांदरबेड़ा-दौमुहानी मुख्य सड़क के किनारे डोबो के संघ्राम फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा.
स्व. लोबो महतो की स्मृति में आयोजन
मेला समिति के वरीय सदस्य भरत चंद्र महतो ने जानकारी दी कि यह आयोजन स्वर्गीय लोबो महतो की स्मृति में किया जाता है. वर्ष 1990 में लोबो महतो ने इस मेले की शुरुआत की थी. वे मेला प्रेमी थे और उनकी विरासत को उनके वंशज और ग्रामीण आज भी आगे बढ़ा रहे हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रम बनेगा आकर्षण
इस वर्ष मेले में टुसू, चौड़ल, और झाड़ग्राम की प्रसिद्ध शिल्पी अंजली महतो के झूमर संगीत कार्यक्रम को मुख्य आकर्षण बनाया गया है. ग्रामीणों और दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम एक सांस्कृतिक धरोहर का अनुभव होगा.
प्रतिभागियों को मिलेगा सम्मान और पुरस्कार
मेले में टुसू और चौड़ल लेकर आने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.
प्रथम स्थान: ₹10,000
द्वितीय स्थान: ₹8,000
तृतीय स्थान: ₹6,000
चतुर्थ स्थान: ₹4,000
इसके अतिरिक्त, सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे.
सम्मेलन में गणमान्य लोगों की उपस्थिति
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वर्गीय लोबो महतो के पौत्र साधिन चंद्र महतो, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह सरदार, जितेन महतो, बाबूराम महतो, भूषण महतो, पंकज महतो, गुरुचरण महतो, देवाशीष महतो, दलगोविंद घोष समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।