उदित वाणी, आदित्यपुर: मोटल मधुवन, आदित्यपुर के सभागार में इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी रिफॉर्म एंड ऑर्गनाईजेशन (इसरो) का पहला स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ.
संरक्षक का संदेश
कार्यक्रम में वरीय उद्यमी और इसरो के संरक्षक नंद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केवल एक वर्ष की छोटी अवधि में इसरो ने अपने स्थापना के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है. उन्होंने इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार और उनकी टीम को समर्पित प्रयासों के लिए बधाई दी और संगठन के प्रति आत्मीयता से काम करने का सुझाव दिया.
एक माह तक चलेगा स्थापना उत्सव
इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने स्थापना के उद्देश्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इसरो का स्थापना दिवस पूरे एक माह तक विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के माध्यम से मनाया जाएगा.
विशेष आयोजन और कार्यशालाएं
- 14 दिसंबर: मेट्रो इंडस्ट्री के सामने कैंप का आयोजन, जिसमें न्यू रजिस्ट्रेशन, फैक्ट्री लाइसेंस रिनुअल और एनुअल रिटर्न के लिए सहायता प्रदान की जाएगी.
- 21 दिसंबर: भीष्म सिंह के नेतृत्व में “रिनुअल एनर्जी और एनर्जी एफिशियंसी” पर सेमिनार.
- माह के भीतर: जीएसटी में हो रहे बदलावों पर सदस्यों के लिए विशेष सेमिनार.
- 9 जनवरी: उद्यमी सम्मेलन, जिसमें राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाएगा.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अमित राय, मनोज कुमार, समीर सिंह, संदीप मिश्रा, विनय सिंह, भीष्म सिंह, पंकज कुमार, सौरभ चौधरी, दिनेश जायसवाल, राजेश्वर जायसवाल, विकास गर्ग, सरोज नायक, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही. धन्यवाद ज्ञापन राजीव शुक्ला ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।