उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील की तर्ज पर टाटा स्टील के वायर डिविजन (तार कंपनी) में भी एक जनवरी से ईएसएस (अर्ली सेपरेशन स्कीम) योजना शुरू हुआ है. इसे लेकर टाटा स्टील की वीपीएचआरएम आत्रेयी सान्याल की ओर से जारी सर्कुलर में इस योजना के बारे में जानकारी दी गई है. एक जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच इस स्कीम का लाभ कंपनी के कर्मचारी उठा सकते हैं. इस बार ईएसएस के साथ कर्मचारियों को जॉब फॉर जॉब का विकल्प नहीं मिलेगा. टाटा स्टील वायर डिविजन में काम करने वाले वैसे कर्मी, जो 40 साल के पार है या फिर जो स्थायी तौर पर कम से कम 10 साल अपनी सेवा दे चुके हैं, इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. वैसे कर्मी जो पहले से सरप्लस है या जो सरप्लस हो सकते हैं, वे इस स्कीम को ले सकते हैं. साथ ही वैसे स्थायी कर्मी भी इस स्कीम में आ सकते हैं, जो पहले इस योजना का लाभ नहीं लिए हैं.
कौन ले सकता है?
1.सेपरेशन स्कीम सुनहरे भविष्य की योजना-4.0 कर्मचारियों की श्रेणी( एन और आर श्रृंखला दोनों में) के संबंध में 01-01-2025 से 31-01-2025 तक प्रभावी होगी, जिनकी आयु 40 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने कंपनी के साथ न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा की है.
कितना मिलेगा मासिक प्रतिदान?
40 वर्ष से लेकर 50 वर्ष से कम आयु तक के कर्मियों को बेसिक प्लस डीए के एक गुना यानि उसके बराबर रिटायरमेंट तक हर माह मासिक प्रतिदान मिलेगा. 50 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर और 55 वर्ष से कम आयु तक के कर्मचारी अंतिम आहरित वेतन (मूल प्लस महंगाई भत्ता) के 1.1 गुना के बराबर मासिक प्रतिदान प्राप्त करने के हकदार होंगे. इसके अलावा 55 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर कर्मचारी अपनी सेवानिवृत्ति (60 वर्ष) की आयु प्राप्त करने तक अंतिम आहरित वेतन (मूल प्लस महंगाई भत्ता) के 1.2 गुना के बराबर मासिक प्रतिदान प्राप्त करने के हकदार होंगे.
मेडिकल सुविधा
इस स्कीम का लाभ उठाने वाले कर्मियों की फैमिली को रिटायरमेंट के उम्र तक मेडिकल सुविधा जारी रहेगा. कर्मी के पत्नी या पति और उनके डिपेन्डेंट को यह सुविधा मिलेगी. डिपेन्टेड में बच्चे आएंगे. लड़के को 25 तक और लड़कियों को शादी होने तक यह सुविधा मिलती रहेगी. 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद पति-पत्नी को कंपनी के हॉस्पिटल में मेडिकल की सुविधा मिलेगी, मगर उन्हें कोई रेफरेल सुविधा नहीं मिलेगी.
आवास
कर्मियों को आवास की सुविधा नहीं होगी. मगर जो कर्मी पहले से आबंटित अवकाश में रहना चाहते हैं वे उसमें अधिकतम 58 उम्र या फिर अधिकतम 6 साल तक रह सकते हैं, जिसके लिए उन्हें चार्ज देना होगा. इस चार्ज में हाउस रेंट के साथ इलेक्ट्रिसिटी और वाटर के पैसे शामिल होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।