उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के कर्मचारियों का पिछले दो वर्षों से टीपीआर (टीम परफार्मेंस रिवार्ड) लंबित है. मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर प्रबंधन तथा यूनियन के बीच वार्ता हुई. लेकिन वार्ता में कोई सहमति नहीं बन पायी. उल्लेखनीय है कि टाटा स्टील में कर्मचारियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन के रुप में प्रति तीन माह में टीपीआर के नाम से राशि दी जाती है. इसकी मांग जुस्को के कर्मचारियों ने भी जुस्को श्रमिक यूनियन के समक्ष रखा. यूनियन इस मुद्दे को प्रबंधन के समक्ष ले गयी. जुस्कोकर्मियों के ग्रेड रिवीजन समझौता में यह तय किया गया है कि अगले छह माह में दोनों पक्ष मिलकर टीपीआर तय कर लेंगे. ग्रेड रिवीजन समझौता हुए दो वर्ष से अधिक हो गये, लेकिन अबतक यह तय नहीं हो पाया है. मंगलवार को एचआर हेड देवी प्रसाद पंथाला के साथ यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, महासचिव सीडीएस कृष्णा, कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी की वार्ता हुई. उधर, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने बुधवार को यूनियन पदाधिकारियों की बैठक बुलायी है. यह बैठक यूनियन परिसर में सुबह 10.30 बजे होगी. बैठक में टीपीआर पर हुई वार्ता की प्रगति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।