उदितवाणी, कांड्रा: गम्हरिया प्रखंड के छोटा गम्हरिया मौजा में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन के संचालन और शुल्क निर्धारण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. स्थानीय पंचायत समिति सदस्य पूजा सिंह ने गम्हरिया के बीडीओ और सीओ को आवेदन देकर इस भवन की जांच और शुल्क पुनर्निर्धारण की मांग की है.
सामुदायिक भवन का निर्माण और विवाद
इस सामुदायिक भवन का निर्माण टाटा स्टील फाउंडेशन ने ग्राम सभा की सहमति से 22.95 डिसमिल भूमि पर 1.10 करोड़ रुपए की लागत से किया था. शिलान्यास 26 सितंबर 2022 को हुआ था, और इसका उद्घाटन 3 मई 2023 को किया गया था. इस भवन को सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों के लिए उपयोग में लाने का लक्ष्य था.
शुल्क और संचालन पर सवाल
पंसस पूजा सिंह ने आरोप लगाया कि भवन का दूसरा तल्ला अभी तक अधूरा है, फिर भी आम लोगों के लिए इसके उपयोग का शुल्क 20,001 रुपये निर्धारित किया गया है. यह शुल्क आसपास के निजी विवाह भवनों से कहीं अधिक है, जहां शुल्क 5,000 से 7,000 रुपये तक है और बिजली-पानी जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा, संचालन समिति के टाटा स्टील गम्हरिया के प्रतिनिधि द्वारा भवन की चाबी रखने और मनमाने तरीके से भवन का उपयोग करने का आरोप भी लगाया गया है.
जांच और कार्रवाई की मांग
पूजा सिंह ने इस आवेदन में सामुदायिक भवन का शुल्क 20,001 रुपये से घटाकर 5,001 रुपये करने और संचालन समिति का पुनर्गठन कर टाटा स्टील के प्रतिनिधि के निजी नियंत्रण पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने इसे जनहित का मामला बताते हुए प्रखंड और जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की है.
संभावित निष्कर्ष
यह मामला स्थानीय समुदाय के लिए अहम है, क्योंकि इस सामुदायिक भवन का उद्देश्य जनहित से जुड़ा हुआ है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद का समाधान किस प्रकार करता है और सामुदायिक भवन का संचालन और शुल्क निर्धारण किस दिशा में होता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।