उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील तथा टाटा स्टील यूआइएसएल (पुराना नाम जुस्को) के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (डीए) में वृद्धि की गयी है. अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के मुताबिक स्टील वेज (ओल्ड ग्रेड) के कर्मचारियों के डीए में 1.86 प्रतिशत तथा एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के डीए में 122 प्वाइंट की वृद्धि की गयी है. यह वृद्धि जनवरी 2025 से अगले तीन माह के लागू होगी. अप्रैल से फिर डीए की समीक्षा होगी. वर्तमान में ओल्ड ग्रेड के कर्मचारियों को 42.9 प्रतिशत डीए मिलता है जो अब 1.86 प्रतिशत बढ़कर 44.76 प्रतिशत हो जाएगा. इस दर से कर्मचारियों के वेतन में ओल्ड ग्रेड के कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 488 रुपये तथा अधिकतम 1581 रुपये मासिक वृद्धि होगी. जबकि एनएस ग्रेड के कर्मचारियों के वेतन में एक समान रुप से 3 रुपये प्रति प्वाइंट की दर 369 रुपये की मासिक वृद्धि होगी.
जानिए कैसे होता है कैलकुलेशन
पिछली तिमाही
जून 24 = 141.4
जुलाई 24 =142.7
अगस्त 24 = 142.6
औसत = 142.23
यह तिमाही
सितम्बर 24=144.3
अक्टूबर 24=144.5
नवंबर 24 =144.5
औसत=144.1
अंतर
= 144.1- 142.23
=1.87
बिंदु गणना
= 1.87 X2.88X4.63X4.93
= 122.93 या 123
पुरानी श्रृंखला:
= 122.93X100/6544
=1.87
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।