उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव हुआ है. एरिया मैनेजर मेकेनिकल मेंटेनेंस अभिजीत कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए आइएल-3 ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है. उन्हें अब टीएसजी में हेड सेंट्रल मेंटनेंस के पद पर नियुक्त किया गया है. वे चीफ शेयर्ड सर्विसेस को रिपोर्ट करेंगे और गम्हरिया से ऑपरेट करेंगे. यह आदेश एक फरवरी से प्रभावी होगा.
हेमेंद्र का तबादला
इसके साथ ही एक और अहम बदलाव की सूचना दी गई है. हेड (ऑपरेशंस एंड मेंटनेंस), सीआरसी वेस्ट, हेमेंद्र गजानन सतभाई का तबादला आइएल-3 ग्रेड में ही हेड ऑपरेशंस सीआरसीए, सीआरएम ऑपरेशंस के पद पर किया गया है. वे अब चीफ सीआरएम ऑपरेशंस, टीएसएम को रिपोर्ट करेंगे और खपोली से ऑपरेट करेंगे. यह बदलाव भी एक फरवरी से लागू होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।