उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स से रिटायर 19 कर्मचारियों को यूनियन ने मंगलवार को विदाई दी. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल देकर सम्मानित किया. रिटायर होने वाले कर्मी हैं-वेहिकल फैक्ट्री से पेलाराम गोप और सीमा सिंह, चेसिस असेम्बली से सोमनाथ भट्टाचार्य, रणबीर बरुआ, सुनील कुमार सिंह, एक्सेल से कमलेश कुमार सिंह, शिशिर कुंडू, नवीन चंद्र झा, दिलीप कुमार, नीता बिश्वास, मनोज कुमार श्रीवास्तव, फाइनल से शान्तनु कुमार जेना, 5000 प्रेस से मनोज कुमार प्रसाद, फ्रेम फैक्ट्री से शिव शंकर सिंह, सीटीआर से सजल कुमार प्रसाद, फाउंड्री से रवि शंकर शर्मा, किशोर प्रसाद श्रीवास्तव, कैब एंड कॉल से उमा प्रसाद और बिनोद कुमार प्रसाद. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने अपने सम्बोधन में सभी रिटायर कर्मियों के कुशलमंगल एवं समृद्धि की कामना की. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि आप सभी की सोच और सहयोग से ही कंपनी बुलंदियों पर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।