उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने तीन थाना प्रभारियों में बदलाव किया है. इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, कदमा थाना प्रभारी संजय सुमन को लाइन क्लोज कर दिया गया है. उनकी जगह बर्मामाइंस थाना प्रभारी आलोक दुबे को कदमा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है.
बर्मामाइंस और टेल्को थाना प्रभारी की नियुक्ति
वहीं, पुलिस लाइन से दिलीप कुमार यादव को बर्मामाइंस थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, सीसीआर के पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार को टेल्को थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.
योगदान की अपेक्षा
एसएसपी ने सभी नवनियुक्त थाना प्रभारियों से जल्द से जल्द अपने-अपने कार्यक्षेत्र में योगदान देने की अपील की है. यह बदलाव पुलिस विभाग की कार्यकुशलता और बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण की दिशा में उठाया गया कदम है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।