उदित वाणी, कांड्रा: कांड्रा स्थित एसकेजी मैदान में शनिवार को स्वर्गीय सिलु कालिंदी के स्मरण में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता “स्वर्गीय सिलु कालिंदी मेमोरियल कप” का आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जो नॉकआउट प्रारूप में खेले गए. प्रतियोगिता का उद्घाटन गुब्बारा उड़ाकर किया गया. यह आयोजन कांड्रा क्रिकेट क्लब और प्रायोजक अमलगम स्टील पावर लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.
मुख्य अतिथियों ने किया उद्घाटन
टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के वरिष्ठ पदाधिकारी बसंत कुमार और तेजपाल सिंह उपस्थित रहे. इसके अलावा, टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक सुधीर चंद्र महतो, लालबाबू महतो, होनी सिंह मुंडा भी समारोह में शामिल हुए. अन्य गणमान्य अतिथियों में राम महतो, विजय महतो, बप्पा पात्रों, दिलीप दे, मनीष प्रसाद, वीरू घटवारी, पंचानन महतो, प्रकाश कुमार राजू, राजकिशोर महतो और कांड्रा क्रिकेट क्लब के सदस्य गिरीश वाष्र्णेय, विक्की रजक, मिहीर प्रमाणिक, नीरज सिंह अजय, शक्ति, नीलू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
कांड्रा क्रिकेट क्लब का योगदान
कांड्रा क्रिकेट क्लब ने इस टूर्नामेंट के आयोजन में अहम भूमिका निभाई और स्थानीय खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया. क्लब के सदस्य इस आयोजन के सफल संचालन में जुटे हुए हैं, ताकि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो.
इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा. इसके अलावा, यह आयोजन क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी पहल साबित हो रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।