उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा स्थित एसकेजी मैदान में कांड्रा क्रिकेट क्लब और अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के सहयोग से आयोजित स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. इस दो दिवसीय नॉकआउट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया.
खिताबी मुकाबले में एवीजी बिहार विजेता और बड़ामारी उपविजेता
रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में एवीजी बिहार ने विजेता का खिताब जीता और 60,001 रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्राप्त की. उपविजेता इलेवन स्टार बड़ामारी को 40,001 रुपये नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
सम्मान और पुरस्कार
मेन ऑफ द सीरीज और फाइनल के मेन ऑफ द मैच का खिताब प्रिंस को दिया गया. टूर्नामेंट के शुभारंभ से पहले स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिससे यह आयोजन और भी भावुक और प्रेरणादायक बन गया.
मुख्य अतिथि और विशिष्ट जनों की उपस्थिति
इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में सुधीर महतो, लालबाबू महतो, होनी सिंह मुंडा, और स्वर्गीय सिल्लू कालिंदी के परिजन जैसे मंदोदरी कालिंदी, महेश कालिंदी और सौरभ कालिंदी ने हिस्सा लिया. अतिथियों में बप्पा पात्रो, अशोक सिंह, और विजय महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
पहले दिन की विशेषता और दर्शकों का उत्साह
पहले दिन अमलगम स्टील पावर लिमिटेड के वरिष्ठ पदाधिकारी बसंत कुमार और तेजपाल सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया. हज़ारों की संख्या में दर्शकों और क्रिकेट प्रेमियों ने टूर्नामेंट को सफल और यादगार बनाने में योगदान दिया.
आयोजन टीम और क्रिकेट प्रेमियों को धन्यवाद
टूर्नामेंट के मुख्य संरक्षक सुधीर महतो ने गिरीश वार्ष्णेय और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए, आयोजन की सफलता के लिए सभी क्रिकेट प्रेमियों और सहभागियों को धन्यवाद दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।