उदित वाणी, जमशेदपुर: सवर्ण सेना के अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने सिदगोड़ा, एग्रिको और बारीडीह क्षेत्र में लगातार हो रही पशुओं की चोरी पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पशुओं की चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, और यह समस्या लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है.
पशुओं की चोरी की घटनाएं
अभिषेक पांडेय ने बताया कि तीन साल पहले उनके घर के पास से 3 वर्ष की बछिया चोरी हो गई थी. इसके अलावा, जनवरी महीने में एक काले रंग का बछड़ा गायब हुआ और अगस्त महीने में एक काले रंग की डेढ़ साल की बछिया भी खो गई. सितंबर में एक छह महीने की बछिया चोरी हो गई और लगभग दस दिन पहले एक साहीवाल नस्ल का एक वर्षीय बछड़ा भी गायब हो गया. उन्होंने इन सभी घटनाओं को एक ही प्रकार की चोरी का हिस्सा माना.
पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग
सवर्ण सेना ने इस चोरी पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. अभिषेक पांडेय ने चेतावनी दी है कि यदि अगले 10 दिनों में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे थाना घेराव करेंगे.
सवर्ण सेना का समर्थन
इस मौके पर सवर्ण सेना के कई सदस्य मौजूद थे, जिनमें हर्ष सिंह राजपूत, प्रताप सिंह, प्रभात सिंह, मोहित सिंह, यश, अभिषेक सिंह, करण सिंह, सुजल सिंह, बंटी, अनिकेत शर्मा, समीर, पीयूष, उज्ज्वल और अनुज शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।