उदितवाणी, आदित्यपुर: धीराजगंज (सतबोहनी) स्थित नव कुंज मैदान में श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन 17 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जाएगा. इस आयोजन के अंतिम दिन 23 जनवरी को हवन और विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा.
यज्ञ आयोजन हेतु कमिटी का गठन
इस संबंध में आयोजित बैठक में यज्ञ के आयोजन को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया. कमिटी के अध्यक्ष के रूप में देवांग चन्द्र मुखी को चुना गया, जबकि रिटायर डीएसपी सरयू पासवान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.
कमिटी के अन्य सदस्य
इसके अलावा, पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह, सूरज भदानी, एन के सिंह, एस एन ठाकुर, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार, समाजसेवी अजय सिंह, नगीना सिंह, गणेश चौधरी, डॉ. अशोक कुमार और मुकेश भगत को संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं, अधिवक्ता ओमप्रकाश, डॉ. सी आर सरदार, प्रो. ए के महतो, अंबूज कुमार, फूलकान्त झा, श्रीराम ठाकुर और संतोष सोनी को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया. नन्दू मखी और बूटन वर्मा को कोषाध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया.
इस महा आयोजन के माध्यम से भक्तों को श्रीमद भागवत का ज्ञान प्राप्त होगा, और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।