उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) द्वारा 51वां और वर्ष 2025 का प्रथम रक्तदान शिविर सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया. यह शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला, जिसमें कुल 71 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. यह आयोजन सरायकेला ब्लड सेंटर के सहयोग से संपन्न हुआ और मंडली के सदस्य अमिताभ मुखर्जी के संरक्षण में संचालित किया गया.
मुख्य अतिथि की उपस्थिति और मंडली की भूमिका
शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया और मंडली की सराहना की.
मंडली के सदस्यों का योगदान
शिविर को सफल बनाने में कई सदस्यों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें देवव्रत घोष, राजेश साहू, मनोज चौधरी, अमित कुमार, और बिपिन कुमार प्रमुख रहे. साथ ही सदर अस्पताल के शिव कुमार सिंह और अर्देंधु कुमार सिंह का भी विशेष सहयोग रहा.
अगले शिविर की घोषणा
श्री शनिदेव भक्त मंडली ने अपने 52वें रक्तदान शिविर की भी घोषणा कर दी है. यह शिविर आगामी 2 फरवरी को दुग्धा पंचायत सचिवालय और मां रामप्यारी अस्पताल, रांची में एक साथ आयोजित होगा.
समाज के प्रति समर्पण का प्रतीक
इस शिविर में मंडली के सदस्यों और स्थानीय प्रशासन के सामूहिक प्रयास ने यह साबित किया कि सामूहिक प्रयासों से समाज में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।