उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए आज जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में यज्ञशाला के गर्भगृह का भूमि पूजन हुआ. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश गौशाला के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल और आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
शुभारंभ की तैयारी
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का शुभारंभ 6 जनवरी को होने जा रहा है, जबकि इसका समापन 14 जनवरी को महाभंडारे के साथ होगा. इस महायज्ञ का आयोजन संत शिरोमणि त्रिदंडी स्वामी के मंगल अनुशासन में विद्वान पंडित प्रवर द्वारा किया जाएगा.
प्रतिदिन कथा वाचन
महायज्ञ के आयोजन में त्रिदंडी स्वामी के शिष्य प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर कथा वाचन कर रहे हैं, जिससे श्रद्धालु और भागवत प्रेमी लाभान्वित हो रहे हैं.
उपस्थित सम्माननीय व्यक्ति
इस अवसर पर ए.के. श्रीवास्तव, रविंद्रनाथ चौबे, लखी नारायण ओझा, संजय तिवारी, प्रकाश मेहता, जितेंद्र सिंह, रमेश अग्रवाल, अनुराग सिंह, विनोद अग्रवाल, सुनील सिंह, अजय तिवारी, मिनी तिवारी, उदय शंकर, भरत सिंह, रमेश प्रसाद, राजीव नयन पांडेय, एल.एन. ओझा, देवांग चंद्र मुखी, रिटायर डीएसपी सरयू पासवान, मुन्ना सिंह, कर्नल आर.पी. सिंह, पूर्व डीएसपी अरविंद कुमार, अवधेश्वर ठाकुर, लक्ष्मण प्रसाद राय, प्रेम कुमार निर्मल, सुनील सिंह, अशोक तिवारी, और सुधीर सिंह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।