उदित वाणी, जमशेदपुर: फूलों के प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर सामने आ रहा है. 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक जमशेदपुर के गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में 34वें वार्षिक फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा. इस वर्ष का शो खास है, क्योंकि 12 साल बाद फ्लावर शो के साथ अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान फूलों में गुलाब की खुशबू और रंगों की विविधता विशेष रूप से नजर आएगी. इस साल, इस आयोजन में 80,000 से अधिक आगंतुकों के आने की संभावना जताई जा रही है, जो पिछले साल 70,000 के आसपास थी.
28 दिसंबर को जजिंग और 30 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह
फ्लावर शो का शुभारंभ 29 दिसंबर को होगा, लेकिन शो के प्रदर्शक की जजिंग 28 दिसंबर को ही कर ली गई. इस वर्ष गुलाब सम्मेलन का पुरस्कार वितरण समारोह 30 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे होगा. मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी, टीवी नरेंद्रन और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी अनन्य मित्तल उपस्थित होंगे. इस दौरान गुलाब सम्मेलन के तकनीकी सत्र का आयोजन तुलसी भवन बिष्टुपुर में और गुलाब प्रदर्शनी गोपाल मैदान में होगी.
नया रोज गार्डन और रतन टाटा की याद में खास स्पेसीमैन
अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन के हिस्से के रूप में इस साल एक नया रोज गार्डन भी उद्घाटित किया गया है, जो सर दोराब जी टाटा पार्क के पास स्थित है. यह गार्डन पहले जुबिलि पार्क में हुआ करता था, लेकिन अब इसे सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट के पास स्थानांतरित किया गया है. साथ ही, इंडियन रोज फेडरेशन इस वर्ष रतन टाटा की याद में एक विशेष गुलाब स्पेसीमैन रिलीज करेगा, जिसे बाद में रोज गार्डन में रखा जाएगा.
फूलों की सुंदरता और बागवानी के अद्भुत प्रदर्शन की तैयारी
इस कार्यक्रम में फूलों की असाधारण विविधता देखने को मिलेगी, जिसमें गुलाब विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा. पुणे, नागपुर, दिल्ली, रांची, दुर्गापुर, और कोलकाता के प्रकृति प्रेमी इस सम्मेलन में भाग लेंगे. इस शो में विशेष सत्र और कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें बागवानी विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे और दर्शकों को बागवानी के बेहतरीन तरीकों के बारे में जानकारी देंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।