उदितवाणी, कांड्रा: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चांडिल और ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में 6 सड़कों का भूमिपूजन मंगलवार को विधायक सविता महतो द्वारा विधिवत शिलापट का अनावरण कर किया गया. इस अवसर पर विधायक ने चांडिल प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क मरम्मत कार्य की शुरुआत की, जो ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधा को बेहतर बनाएगा.
6 सड़कों के विशेष मरम्मत कार्य की शुरुआत
विधायक सविता महतो ने चांडिल क्षेत्र के फोदलोगोड़ा से साही झरना, जामडीह रामगढ़, एनएच 33 तक, एनएच 33 से काटीया, पीडब्ल्यूडी रोड पालगम मोड़ से छातारडीह, और ईचागढ़ में पीडब्ल्यूडी रोड से चिरूगोड़ा तक सड़कों के मरम्मत कार्य का भूमिपूजन किया. इन सड़कों का विशेष मरम्मत कार्य 10 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा, और कुल लंबाई 19.33 किलोमीटर होगी.
ग्रामीणों को मिलेगा यातायात में सुधार का लाभ
विधायक ने कहा कि इन सड़कों की मरम्मत से ग्रामीणों को यातायात में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी. इस दौरान झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, दिलीप महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, और अन्य प्रमुख नेताओं के साथ-साथ कई झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण जनता भी उपस्थित थे.
यह परियोजना ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही साथ स्थानीय यातायात को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।