उदितवाणी, बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जमशेदपुर विभाग कार्यवाह और विद्यालय संरक्षक मनोज कुमार गिरि उपस्थित थे. श्री गिरि ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी करता है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होता है.
शिक्षकों का योगदान
विद्यालय के प्रधानाचार्य तपन कुमार आचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा बच्चों को अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ उन्हें टीमवर्क और अनुशासन सिखाती हैं.
सफल आयोजन के लिए शिक्षकों का योगदान
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. शिक्षक बिजन कुमार धाड़ा, विश्वजीत मुंडा, खोकन मुंडा, विजय बेरा, सागरिका बेहरा, कृष्णा बारिक, सागरी बेसरा, और धर्मचांद मुंडा ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।