उदितवाणी, चांडिल: आदिम डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आगामी 22 दिसंबर को संताली भाषा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर कुबेर ढाबा (ओल्ड गिरधारी होटल) में आयोजित किया जाएगा, जो एनएच 33 पर स्थित सैफरॉन रेस्टोरेंट के पास है.
संयुक्त प्रयास से पहली बार आयोजन
इस शिविर का आयोजन आदिम डेवलपमेंट सोसायटी और जमशेदपुर ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. आदिम डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव बाबूराम सोरेन ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह पहला मौका है जब सोसायटी रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है. उन्होंने चांडिल और आसपास के क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इस शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
रक्तदान के फायदों पर चर्चा
बाबूराम सोरेन ने रक्तदान के अनेकों फायदे गिनाए और बताया कि यह न केवल दिल की बीमारी बल्कि अन्य रक्त संबंधी बीमारियों को भी ठीक करता है. राजेश बेसरा, जो कि अब तक 76 बार रक्तदान कर चुके हैं, ने बताया कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं पनपती. उन्होंने 18 वर्ष के युवाओं से लेकर वयस्क पुरुषों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया.
रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें
राजेश बेसरा ने कहा कि हर व्यक्ति को तीन माह के अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए, जिससे शरीर में ताकत बनी रहती है और स्वस्थ रहता है. यह शिविर न केवल समाज के लिए एक नेक कार्य होगा, बल्कि इससे स्वास्थ्य के लाभ भी होंगे.
यह रक्तदान शिविर समाज में एक सशक्त संदेश देने के साथ-साथ संताली भाषा दिवस को और भी खास बनाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।