उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन धर्मशाला में विधायक समीर मोहंती ने बैंक वरीय पदाधिकारियों और शाखा प्रबंधकों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर भूपेंद्र नारायण, एलडीएम संतोष कुमार, बीडीओ आरती मुंडा, सीओ नवीन पूर्ति, बहरागोड़ा सीओ, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
किसानों और ग्रामीणों के हित की बात
विधायक समीर मोहंती ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों द्वारा ऋण समय पर नहीं चुकाने पर भी उनकी पहचान उजागर नहीं की जाती, जबकि छोटे किसानों को मामूली चूक के लिए सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा किया जाता है. उन्होंने सुझाव दिया कि बैंक किसानों और ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करें, ताकि वे आसानी से बैंक तक पहुंच सकें और अपनी जरूरतें पूरी कर सकें.
बैंकों की सामाजिक जिम्मेदारी
बैठक के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर ने कहा कि बैंक प्रबंधकों का सामाजिक दायित्व है कि वे छोटे किसानों और व्यापारियों की मदद करें. क्षेत्र में बड़े उद्योग नहीं हैं, इसलिए छोटे कारोबारियों को समर्थन देना आवश्यक है.
केसीसी योजना पर चर्चा
एलडीएम संतोष कुमार ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की ब्याज दर 7% है, जिसमें राज्य सरकार 4% और केंद्र सरकार 3% की सब्सिडी देती है. यदि किसान एक वर्ष के भीतर ऋण चुकता कर देते हैं तो ब्याज दर शून्य हो जाती है. उन्होंने यह भी बताया कि केसीसी की सीमा अब 1.6 लाख से बढ़ाकर 2 लाख कर दी गई है.
शाखा प्रबंधकों की लापरवाही पर नाराजगी
ग्रामीणों ने शाखा प्रबंधकों की लापरवाही की शिकायत की. मुराठाकुरा के दिनबंधु सिंह ने बताया कि उनके पुत्र का खाता खोलने में बेंद बैंक में ढाई महीने लग गए. वहीं, तपन कर ने कहा कि बैंक ऑफ बड़ौदा में 5,000 रुपये जमा करने के दौरान बैंककर्मी ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।