उदित वाणी, जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सदस्यों ने बढ़ती सर्दी को ध्यान में रखते हुए जमशेदपुर के महात्मा गांधी स्मारक सरकारी अस्पताल (एमजीएम अस्पताल) में एक ऊनी वस्त्र सहयोग अभियान का आयोजन किया. इस अभियान का उद्देश्य सर्दी से बचाव के लिए अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और जरूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र प्रदान करना था.
क्या यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाएगी?
सर्दी से बचाव के लिए इस अभियान में जरूरतमंदों को स्वेटर, कोट, शॉल, टोपी, कंबल और अन्य ऊनी कपड़े वितरित किए गए. रोटरी क्लब के इस प्रयास की अस्पताल प्रबंधन ने सराहना की, और सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई.
सकारात्मक बदलाव की ओर एक कदम
रोटरी ग्रीन के अध्यक्ष अनन्ना दत्ता, सचिव ममता मिश्रा और कार्यक्रम समन्वयक नीलम जायसवाल के संयोजन में यह अभियान सफलता से संपन्न हुआ. इस अभियान में रोटरी ग्रीन के सदस्य डॉ. के. के. लाल, कुसुम ठाकुर, प्रदीप मिश्रा, रंजीत सिंह टॉक, डॉ. एकता अग्रवाल, नानक सिंह सग्गू, ममता मिश्रा, पीयूष एकता सतीजा और विजय सिंह ने सक्रिय योगदान दिया. एमजीएम अस्पताल और एआरटी सेंटर के विकास कुमार और सगुफ्ता ने भी इस कार्य में मदद की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।