उदित वाणी, जमशेदपुर: रिलायंस फाउंडेशन ने 2024-25 के लिए 5,000 अंडरग्रेजुएट छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान करने की घोषणा की है. यह सूची धीरूभाई अंबानी की 92वीं जयंती के अवसर पर जारी की गई. चयनित छात्रों को 2 लाख रुपये तक का अनुदान मिलेगा.
इस वर्ष छात्रवृत्ति के लिए 1 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया था. चयनित छात्रों में 70% ऐसे हैं जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है. यह पहल भारत के उभरते युवा वर्ग को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने का एक अनूठा प्रयास है.
बिहार और झारखंड के छात्रों को मिली बड़ी उपलब्धि
छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले 5,000 छात्रों में से बिहार के 258 और झारखंड के 97 छात्रों ने स्थान हासिल किया. यह सूची देश के 29 राज्यों और 540 जिलों के छात्रों को शामिल करती है. इनमें आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और महाराष्ट्र के छात्रों को प्रमुख स्थान मिला है.
शिक्षा के नए आयाम
चयनित छात्र देशभर के 1,300 से अधिक शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए हैं. रिलायंस फाउंडेशन के प्रवक्ता ने इस पहल को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “ये छात्र देश के सबसे मेधावी विद्यार्थियों में से हैं. शिक्षा देश के उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है, और हमारा प्रयास है कि इन छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद मिले.”
10 वर्षों में 50,000 छात्रवृत्तियों का लक्ष्य
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने दिसंबर 2022 में घोषणा की थी कि अगले 10 वर्षों में 50,000 छात्रों को यह स्कॉलरशिप दी जाएगी. तब से हर वर्ष 5,100 छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं. यह भारत की सबसे बड़ी निजी छात्रवृत्ति योजना बन चुकी है.
कैसे देखें स्कॉलरशिप का परिणाम?
चयन सूची रिलायंस फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट [www.reliancefoundation.org](http://www.reliancefoundation.org) पर उपलब्ध है. छात्र 17-अंकीय आवेदन संख्या या पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।