उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित सार्थक युवा क्लब ने देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर क्लब ने रतन टाटा के समाज और उद्योग जगत के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को याद किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की. कार्यक्रम में रतन टाटा के जीवन से प्रेरणा लेने पर जोर दिया गया.
क्लब के अध्यक्ष का संदेश
सार्थक युवा क्लब के अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा, “रतन टाटा का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. उनकी दूरदर्शिता और समाज के प्रति सेवा की भावना हमें एक बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करती है.” उन्होंने कहा कि रतन टाटा के आदर्शों को अपनाकर क्लब के सदस्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
समाज में बदलाव की शपथ
इस अवसर पर क्लब के सदस्य रतन टाटा के आदर्शों का पालन करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ लिए. कार्यक्रम में क्लब के सदस्य सौरभ पाठक, रोहित कुमार, सौरभ कुमार, आयुष कुमार, सौरभ, अक्षय मिश्रा, शिवम सिंह तोमर आदि उपस्थित थे.
श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान, क्लब ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।