उदित वाणी, जमशेदपुर: आज संध्या 4 बजे, शीतला मंदिर, नया बाजार, जमशेदपुर में मारवाड़ी ब्राह्मण युवा संघ ने एक शोक सभा का आयोजन किया. यह सभा ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित सदस्य एवं समाजसेवी स्व. रामौतार सारस्वत जी के निधन पर आयोजित की गई थी.
स्व. रामौतार सारस्वत का योगदान
स्व. रामौतार सारस्वत का निधन पूरे जुगसलाई क्षेत्र और शहर में शोक की लहर लेकर आया है. शोक सभा में उनके जीवनकाल के महत्वपूर्ण योगदानों पर चर्चा की गई. स्व. सारस्वत ने अपने जीवनकाल में शहर की कई संस्थाओं में अभूतपूर्व कार्य किए. वे जनसंघ के संस्थापक सदस्य, आजाद हिन्द नवयुवक संघ के संस्थापक सदस्य और श्री टाटानगर गौशाला जुगसलाई के आजीवन सदस्य रहे. इसके अलावा, वे जुगसलाई रेंट पेयर्स एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य और श्री राजस्थानी ब्राह्मण संघ जुगसलाई के संस्थापक तथा पहले अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत रहे.
समाज में एकजुटता का प्रतीक
स्व. रामौतार सारस्वत की कार्यशैली ने समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका जीवन एक प्रेरणा था, जिसमें समाज के हर वर्ग के लिए समर्पण और एकता का संदेश था.
शोक सभा का समापन
शोक सभा में मारवाड़ी ब्राह्मण युवा संघ, जुगसलाई के संयोजक सदस्य श्री दुर्गा प्रसाद शर्मा, भरतेश शर्मा, सुशिल कुमार शर्मा (अधिवक्ता), गणेश दाईमा, सुनील कुमार शर्मा, रामजी शर्मा, बृजेश सारस्वत, दिनेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, रितेश लिखरा, चंदू लाल शर्मा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे. सभी ने स्व. रामौतार सारस्वत के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा के लिए दो मिनट का मौन धारण किया.
इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा के बाद शोक सभा का समापन हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।