उदित वाणी, जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के रोमांचक मुकाबले में रविवार को पंजाब एफसी अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी. मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा. पंजाब एफसी का लक्ष्य ब्लास्टर्स के खिलाफ लगातार तीसरी जीत और इस सीजन का “लीग डबल” दर्ज करना है.
ब्लास्टर्स की चुनौती और पंजाब की रणनीति
पंजाब एफसी ने हाल के मुकाबलों में कठिन दौर का सामना किया है. टीम अपने पिछले तीन मैच हार चुकी है और इनमें तीन या उससे अधिक गोल खाए हैं. दूसरी ओर, केरला ब्लास्टर्स अपनी कमजोरियों के बावजूद मेजबान टीम के इस संघर्ष का फायदा उठाने की कोशिश करेगी.
पिछले प्रदर्शन पर नजर
पंजाब एफसी अपने पिछले घरेलू मुकाबले में मोहन बागान सुपर जायंट से 1-3 से हार गई थी. वहीं, केरला ब्लास्टर्स इस सीजन में 14 मैचों में से 10वें स्थान पर है, जिसमें उसने चार जीत, दो ड्रा और आठ हार दर्ज की हैं.
पंजाब एफसी की मजबूती और कमजोरियां
पंजाब एफसी ने इस सीजन में अपने पहले हाफ के दौरान केवल छह गोल खाए हैं, जो लीग में सबसे कम है. गोलकीपर रवि कुमार ने मैरिनर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए छह बचाव किए थे. वहीं, फाइनल थर्ड में नौहा सदौई ने चार असिस्ट किए हैं, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा हैं.
हालांकि, टीम के लिए लुका माजसेन (पांच गोल, तीन असिस्ट) और एजेकिएल विडाल (चार गोल, तीन असिस्ट) की अनुपस्थिति एक बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि दोनों खिलाड़ी निलंबित हैं.
ब्लास्टर्स की समस्याएं
केरला ब्लास्टर्स ने इस सीजन में 14 मैचों में से हर एक में गोल खाए हैं. पेनल्टी किक से गोल खाने के मामले में भी ब्लास्टर्स की स्थिति खराब है, क्योंकि वे अब तक पांच गोल इस तरीके से खा चुके हैं.
कोचों की प्रतिक्रिया
“हिम्मत नहीं छोड़ सकते”
पंजाब एफसी के हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस ने अपनी टीम के हौसले को बढ़ाते हुए कहा, “लगातार तीन मैच हारने के बावजूद हम हिम्मत नहीं छोड़ सकते. यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन संयम से खेलकर हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”
“सकारात्मक रहना जरूरी”
केरला ब्लास्टर्स के अंतरिम कोच टीजी पुरुषोत्तमन ने अपनी टीम को प्रेरित करते हुए कहा, “पिछले मुकाबलों से सीख लेकर हम आगामी मैच की तैयारी कर रहे हैं. हमें सकारात्मक रहना है और टीम के रूप में काम करना है.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।