उदित वाणी, जमशेदपुर: पंजाब एफसी ने रविवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो खिलाड़ियों से ज्यादा खेलने का फायदा नहीं उठा पाई और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में लगातार चौथी बार मात खा बैठी. मेजबान टीम को आईएसएल 2024-25 मुकाबले में नौ खिलाड़ियों वाली केरला ब्लास्टर्स एफसी ने 1-0 से हराया. ब्लास्टर्स की जीत में मोरोक्कन लेफ्ट-विंगर नौहा सदौई ने 44वें मिनट में पेनल्टी किक के जरिये मैच का एकमात्र गोल दागा. केरला ब्लास्टर्स एफसी के डिफेंसिव मिडफील्डर फ्रेडी लल्लावमावमा को मजबूत प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज अपनी टीम द्वारा दो खिलाड़ियों की एडवांटेज का फायदा न उठाकर मात खाने से पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस निश्चित रूप निराश होंगे. पंजाब एफसी 13 मैचों में छह जीत और सात हार से 18 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर बनी हुई है. वहीं, ब्लास्टर्स द्वारा दो खिलाड़ी कम से खेलकर जीत हासिल करने से अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन जरूर प्रसन्न होंगे. केरला ब्लास्टर्स एफसी 15 मैचों में पांच जीत, दो ड्रा और आठ हार से 17 अंक लेकर तालिका में 10वें से नौवें स्थान पर आ गई है.
मैच का एकमात्र गोल 44 वें मिनट पर
मैच का एकमात्र गोल 44वें मिनट में आया, जब मोरोक्कन लेफ्ट-विंगर नौहा सदौई ने पेनल्टी किक पर स्कोर करके केरला ब्लास्टर्स एफसी को 1-0 से आगे कर दिया. ब्लास्टर्स को पेनल्टी किक के रूप में यह सुनहरा मौका 42वें मिनट में मिला, जब सेंटर-बैक सुरेश मीतेई ने अपने बॉक्स के अंदर नौहा सदौई को ब्लॉक करने के चक्कर में गिराकर फाउल कर दिया और रैफरी प्रतीक मंडल ने लंबी सीटी बजाकर स्पॉट किक का इशारा कर दिया. इसके बाद नौहा ने करारा राइट फुटर शॉट लगाकर गेंद को सीधे राइट कॉर्नर के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि पंजाब एफसी के युवा गोलकीपर मुहीत शब्बीर खान गलत अनुमान लगाकर विपरीत दिशा की ओर डाइव लगा बैठे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।