उदित वाणी, आदित्यपुर: वरिष्ठ नागरिक संघ, आदित्यपुर के अध्यक्ष रविंद्र नाथ चौबे ने आदित्यपुर क्षेत्र की पूरी पाईप लाइन का सर्वेक्षण कराने की मांग की है. उनका सुझाव है कि इस सर्वेक्षण के लिए एक कमिटी का गठन किया जाए, जो उपनगर आयुक्त पारुल सिंह की अध्यक्षता में कार्य करे. इस कमिटी में मेसर्स जिन्दल के दो अनुभवी अधिकारियों और दो जागरूक उपभोक्ताओं को भी शामिल किया जाए.
सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत की सिफारिश
श्री चौबे ने कहा कि सर्वेक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद, आदित्यपुर क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पाईप लाइनों की मरम्मत की जाए ताकि जलापूर्ति प्रणाली को पूरी तरह से उपयोगी बनाया जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि जब क्षतिग्रस्त पाईप लाइनों की मरम्मत की गई थी, तो जलापूर्ति के दबाव में वृद्धि हुई और जिन स्थानों पर पहले पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, वहां अब पानी मिल रहा है.
औद्योगिक क्षेत्र में पानी की लीकेज समस्या
हालांकि, श्री चौबे ने यह भी स्वीकार किया कि अभी भी औद्योगिक क्षेत्र के कई स्थानों पर पानी का लीकेज हो रहा है. इसे जल्द ठीक करने की आवश्यकता है ताकि जलापूर्ति प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।