उदित वाणी, घाटशिला: संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर की सर्जेंट श्रुति राय का चयन 2025 के रिपब्लिक डे कैंप के लिए हुआ है. वह 17 दिसंबर को राजेंद्रनगर, पटना के लिए रवाना हुईं. यह प्री रिपब्लिक डे कैंप-4 सह रिपब्लिक डे 2025 लॉन्चिंग कैंप 18 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित होगा.
छह कैंपों में बेहतरीन प्रदर्शन
इस कैंप में शामिल होने का अवसर श्रुति राय ने अपनी मेहनत और समर्पण से प्राप्त किया. उन्होंने छह विभिन्न एनसीसी कैंपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें इस प्रतिष्ठित कैंप में भाग लेने का मौका मिला.
आगामी दिल्ली यात्रा
कैंप के बाद, श्रुति राय दिल्ली में होने वाले रिपब्लिक डे कैंप 2025 के लिए भी रवाना होंगी.
शुभकामनाओं का मिला आशीर्वाद
विद्यालय प्रबंधक सह एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार, विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा, समस्त विद्यालय परिवार और सभी एनसीसी कैडेट्स ने श्रुति को उनकी यात्रा और प्रदर्शन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ दीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।