उदितवाणी: जमशेदपुर: भारतीय वेल्डिंग संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वेल्डिंग संगोष्ठी के पहले दिन एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भारतीय संस्कृति और परंपरा की अद्भुत झलक देखी और भरपूर आनंद लिया.
लोकनृत्य और गायन की प्रस्तुति
सांस्कृतिक कार्यक्रम में टाटा स्टील के विभिन्न विभागों से आए प्रतिभागियों ने आकर्षक लोकनृत्य और गायन प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा. इन प्रस्तुतियों ने भारतीय कला और संस्कृति की गहरी छाप छोड़ी.
आयोजक और अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में पंकज सिंह और निर्मल कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण प्रसाद, और भारतीय वेल्डिंग संस्थान के आनंद प्रभाकरण एवं अरविंद झा अतिथि के तौर पर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन स्मिति तिवारी ने किया.
संगोष्ठी का सफल आयोजन
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्यन, प्रमोद, सूरज, निशा, सुरश्री, प्रियता और प्रिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इन सभी ने मिलकर आयोजन को यादगार बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।