उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले के कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, जमशेदपुर ने 350 स्कूली बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय सूड़ी समाज के झारखंड प्रदेश मीडिया प्रभारी और सरायकेला-खरसावां युवा जिला अध्यक्ष तपन कुमार मंडल ने किया.
विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सूड़ी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र मंडल, उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कोलाबीरा के प्रधानाचार्य रघुनंदन सिंह और अन्य प्रमुख अतिथियों ने शिरकत की. उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में काशी विश्वनाथ कुमार, चंद्रधारी महतो, प्रकाश महतो, निरंजन मंडल, रंजीत गोराई, शिल्पी प्रकाश, मानसी कुमारी, चंचला कुमारी, नूपुर भट्टाचार्य और रश्मि रानी गुप्ता शामिल थे.
जरूरतमंद बच्चों के चेहरे पर खुशी
इस आयोजन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाव के लिए मदद पहुंचाना था. गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी. इस पहल ने समुदाय में सामाजिक सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है.
शिक्षा के साथ सेवा का संगम
नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के साथ ही सामाजिक सेवा के माध्यम से भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. यह आयोजन न केवल छात्रों की भलाई के लिए था, बल्कि समाज के प्रति स्कूल की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है.
क्या ऐसे प्रयास बदल सकते हैं समाज?
इस तरह के मानवीय प्रयास जरूरतमंदों की मदद के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव का आधार बनते हैं. नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल जैसे संस्थानों के उदाहरण हमें प्रेरित करते हैं कि शिक्षा के साथ-साथ सेवा का भी महत्व है.
इस कार्यक्रम ने समाज में जागरूकता फैलाने और दूसरों की मदद के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।